ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाईक सवार की मौत, एक महिला बुरी तरह जख्मी

0 0

ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाईक सवार की मौत, एक महिला बुरी तरह जख्मी

The Wajood@Desk

मधुपुर-गिरिडीह मुख्य सड़क के पहाड़पुर पावर ग्रिड के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाईक सवार की मौत हो गई. जबकि एक महिला बुरी तरह जख्मी बताया जा रहा है. घटना सुबह के करीब साढ़े नौ बजे के आसपास की है. सुग्गपहाड़ी का रहने वाला मो0 जलालउद्दीन आपने पत्नी और नवजात नाती को मधुपुर अस्पताल इलाज कराने के लिए निकला था.

बताया जाता है कि पहाड़पुर के पास ठीक पावर सब स्टेशन के बगल से एक ट्रैक्टर तेजी से सड़क पर चढ़ रहा था. इसी बीच मो जलालउद्दीन उसके चपेट में आ गया. बाईक को ट्रैक्टर ने पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया. जिस कारण बाईक चालक जलालउद्दीन (45) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं ट्रैक्टर को लेकर चालक फरार हो गया. आसपास के ग्रामीणों ने मृतक के पत्नी को एवं नवजात शिशु को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया.

ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे…

वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर मुआवजा की मांग पुलिस-प्रशासन से करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज रामदयाल मुंडा, सर्किल इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा पहले घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मदद से समझाने-बुझाने का प्रयास किया.

SDPO के आश्वासन के बाद जाम को हटाया जा सका…

ग्रामीण ऑन द स्पॉट अज्ञात ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहें थे. वहीं सीओ  ने सरकारी मुआवजा के तौर पर मृतक के परिवार को एक लाख रूपये, विधवा पेंशन आदि लाभ देने की बात कही. इस बीच मधुपुर एसडीपीओ बिनोद रवानी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक परिजनों को हर संभव मदद देने की बात करते हुए जाम को हटवाया. मौके पर समाजसेवी सहीम खान ने मृतक के परिजन को पांच रूपये सहायता राशि दिया. वहीं सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने भी मदद के तौर पर पैसे दिये. पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए डेथ बॉडी को देवघर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पुलिस प्रशासन ने कहा कि किसी भी हाल में ट्रैक्टर चालक को छोड़ा नहीं जायेगा. पुलिस घटना कारित करने वाला दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %