भव्य कौमी एकता का संदेश देता मुस्लिम लाइब्रेरी के दावत-ए-इफ्तार

0 0

भव्य कौमी एकता का संदेश देता मुस्लिम लाइब्रेरी के दावत-ए-इफ्तार

The Wajood@Desk

जमशेदपुर : रमजान-उल-मुबारक के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित मुस्लिम लाइब्रेरी के प्रागण में सामुहिक दावत-ए-इफ्तार का आयोजन रविवार को आयोजित हुआ। रोजा खोलने से पूर्व इजतेमाई दुआ में उपस्थित रोजेदारों और शहर के सभी वगरें के लोगों ने की।इस आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त सामाजिक एवं शैक्षाणिक संस्थान से जुड़े सम्मानित विशिष्टजनों के अतिरिक्त भारी संख्या में लाइब्रेरी के सदस्यों एवं रोजेदारों ने भाग लिया। आए हुए अतिथि रोजेदारों एवं आगंतुकों का स्वागत लाइब्रेरी के मानद अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान ने किया। इफ्तार के उपरात लाइब्रेरी सभागार में नमाज-ए-मगरिब (संध्या में पढ़ी जाने वाली नमाज) अदा की गई, नमाज हाफिज मुश्ताक अहमद ने पढ़ायी।

लाइब्रेरी में आये अतिथियों को लाइब्रेरी के मानद अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान से धन्यवाद देते हुए सबों का आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि लाइब्रेरी की ओर से आयोजित होने वाले इस इफ्तार में भी सभी संप्रदाय एवं वगरें के लोगों ने मिल-बैठ कर रोजा-इफ्तार किया। जिससे यह इफ्तार भी भव्य कौमी एकता के दृष्टि से अपनी अलग महत्व एवं छाप छोड़ गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बनना गुप्ता, झामुमो विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, झामुमो के बुजुर्ग नेता शेख बदरुद्दीन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खान, झामुमो नेता बबन राय, करीम ट्रस्ट के जावेद करीम, पत्रकार बृज भूषण सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता हामिद रज़ा खान, सैय्यद मंसूर अली, टाटा स्टील के हसन इमाम मलिक, डॉ हामिद रजा खान, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %