देवघर में दीपावली का नज़ारा, बाबा नगरी में PM नरेंद्र मोदी का शुभागमन कल !
The Wajood@Desk
12 जुलाई 2022 को एक नया देवघर और बदलता हुआ संथाल परगना का स्वरूप दिखने वाला है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का देवघर अपने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और एम्स को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जायेगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन देवघर बाबा नगरी में इसी तिथि को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट , एम्स समेत करीब 16 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ पीएम के हाथों होगी. इसकी तैयारी भाजपा द्वारा जोर-शोर से की गई है.
बताया जाता है कि हजारों लोगों की भीड़ पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने पहुंचेंगे. गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की अगुवाई में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के देवघर में पीएम के आगमन की तैयारी काफी पहले से ही प्रारंभ कर दी गई थी. लोगों को निमंत्रण पत्र देने का भी सिलसिला लगातार भाजपा द्वारा जारी रहा. प्रचार-प्रसार, बैनर-होडिंग समेत सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया समेत अखबरों और न्यूज चैनलों के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन की खबर लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचायी गई.
देवघर के टावर चौक में दिखा दीपावली का नजारा !
पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में एक ओर जहां भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रंगोली बनाई. वहीं पीएम के आगमन के पूर्व संध्या पर करीब एक लाख दीपों को देवघर के टावर चौक में प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की कामना की गई. दीपों से सराबोर हुए टावर चौक में दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला. महिला-पुरूष ही नहीं छोटे-छोटे बच्चों में पीएम के आगमन की खुशी चेहरे पर झलक रही थी.
पीएम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सांसद का प्रयास सराहनीय !
पीएम नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन की तैयारी में भाजपा का हर कार्यकर्ता तन-मन से लगा रहा. कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांधने का काम गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे द्वारा की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश में भाजपा प्रदेश के नेताओं की भी अहम भूमिका देखने को मिली है. गोड्डा वासियों ने सांसद डॉ. निशिकांत दुबे को इस प्रयास को लेकर काफी सराहा है. सांसद के फेसबुक पेज समेत सोशल मीडिया के जरिये लोगों ने सांसद की सराहना की है. अब देखना यह होगा कि कल का कार्यक्रम देवघर समेत संथाल परगना वासियों के लिए किस मुकाम तक पहुंचती है.