प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर DC और SP ने की विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था पर ब्रिफिंग

0 0

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर DC और SP ने की विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था पर ब्रिफिंग

The Wajood@Desk

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज दिनांक 11.07.2022 को शिल्पग्राम स्थित सभागार में ब्रिफिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा दिनांक 12 जुलाई माननीय प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सुरक्षा पहलुओं के साथ आवश्यक प्रोटोकोल की जानकारियों से सभी को अवगत कराया गया.


इसके अलावे ब्रिफिंग के दौरान उपायुक्त श्री मंजुनाथ भंजत्री ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। आगे उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने कतव्र्य स्थल पर ससमय पहुंचने के साथ पूर्व से ही अपने प्रतिनियुक्त स्थलों का निरिक्षण कर आवश्यक तैयारियों को दुरूस्त रखें। साथ ही उपायुक्त ने माननीय प्रधानमंत्री के आगमन पश्चात आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र जाट ने माननीय प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा बिंदुओ को लेकर आवश्यक व उचित निर्देश प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को दिया.

इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डाॅ0 कुमार तारा चन्द, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार दिपक, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

DPRO/DEOGHAR/P.R : 934/11.07.2022

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %