झारखंड: देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडबार में गत 15 अगस्त को एक युवती और युवक को प्रेमी जोड़े बताकर दो युवकों की पिटाई वाले वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की है.
The Wajood@Desk
चार नामजद अभियुक्तों में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गये अपराधियों में इम्तियाज़ अंसारी जल्लया गांव का है और दूसरा मुन्ना खान महुआडाबर का ही है. बताया जाता है कि युवक मधुपुर के झीलतालाब का रहने वाला था, वह अपने गर्ल फ्रेंड के साथ बुढ़ी बगीचा घुमने के लिए आया था. इसी बीच महुआडबार के कुछ लोगों द्वारा उसे संदेह के आधार पर पकड़ा और कानून को हाथ में लेते हुए जमकर पिटाई कर दी. पिटने की संभावना से पूर्व उस युवक ने अपने दोस्त को भी बुलाया था, उसकी भी पिटाई की गई.
एक महिला ने भी किया जमकर पिटाई…
इतना ही इस पूरे पिटाई के दौरान मौजूद युवकों द्वारा मोबाईल से वीडियो भी बनाया गया और वायरल कर दिया गया. वीडियो में एक महिला भी है, जो चप्पल से युवक की जमकर पिटाई करते देखा जा सकता है. हालांकि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. इधर मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा ने बताया कि इस तरह के मामले में कानून को हाथ में नहीं लिया जाना था. इसकी सूचना पुलिस को देनी थी, जो अभिुयक्तों द्वारा नहीं दी गई.