रेड इंडियन का 28 वाँ वर्षगांठ 30 को… मस्ती में डूबे नज़र आयेंगे लोग !
सजेगी शाम और जमकर होगी मस्ती, मौज़-मस्ती के नशे में डूबने को हो जाईये तैयार, क्योंकि 30 सितम्बर को डीजे रजत और डीजे सोनियां के संग बॉलीवुड नाईट में मचेगी धूम…मदहोशी की हसीन रात, इस बार की फ्राईडे नाईट होगी.
Report : Amarnath Prasad, Mumbai
इस बार की शाम बहुत खास होने वाला है. खास इसीलिए कि रेड इंडियन इवेंट ऑर्गेनाइजर अपना 28वां वर्षगांठ मनाने जा रही है. साथ ही रेड इंडियन के मालिक राकेश जोशी का भी जन्म दिन इसी तिथि को है. तो ऐसे में जमकर मस्ती और डिस्को में आने वाले कपल्स, गर्ल्स और बॉयस के लिए ऑफर भी रहेगी.
राकेश जोशी में है मजेदार इवेंट्स के आयोजन करने की क्षमता
आपको बतादें कि पिछले 30 वर्षों से लगातार राकेश जोशी मुम्बई में डिस्को पब पार्टी आयोजित करते रहे हैं. राकेश जोशी द्वारा आयोजित इंवेंट्स में मुम्बई के बड़े-बड़े हस्ती पहुंचते हैं. लोगों के लिए मजेदार इवेंट्स का आयोजन करने की क्षमता राकेश जोशी में पूर्व से ही रही है. यही वजह है कि रेड इंडियन के इंवेंट्स को लोग किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहतें है. हर इवेंट्स में रेड इंडियन कंपनी द्वारा लोगों के लिए विशेष तरह की छूट भी प्रदान की जाती है. क्लब ड्रेग में आने वाले कपल्स, गर्ल्स की प्रवेश भी निशुल्क की जाती रही है. download ativador windows 10
बॉलीवुड नाईट सेलिब्रेशन में आने वाले लोगों को मिलेगा फिल्मी सितरों से मिलने का मौका
इस बार भी पहले से बेहतर और रंगीन शाम का आयोजन मुम्बई के अंधेरी वेस्ट स्थित नियर इनफिनिटी मॉल के पास की गई है. राकेश जोशी ने बताया कि बॉलीवुड नाईट सेलिब्रेशन में ativador windows 8.1 pro 64 bits 2019 आने वाले लोगों को फिल्मी सितरों से मिलने का मौका मिलेगा. साथ ही डिस्को की धून में जमकर थिरकने और अलग-अलग लोगों से दोस्ती करने समेत मनोरंजन के कई साधन पाने के अवसर भी मिलेंगे. ativador windows 7 2019