“डिजिटल मीडिया” पत्रकारिता के एक नए युग की शुरूआत : JJA

0 0

डिजीटल मिडिया का समय, पत्रकारिता के एक नए युग की शुरूआत 

Ezaz Ahmad, Jharkhand

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS) की झारखंड राज्य ईकाई झारखंड जर्नालिस्ट एसोसिएशन (JJA) द्वारा “डिजिटल मीडिया के समक्ष चुनौतियां एवं विश्वसनीयता” विषयक पर एक कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है. इसको लेकर BSPS के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन ने अपनी जानकारी एवं इससे जुड़े अहम मुद्दों को प्रेस विज्ञप्ति के जरिये साझा किया है. 

शाहनवाज़ हसन ने कहा कि आज के इस दौर में डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता एवं इनकी चुनौतियों को लेकर कई बातों को सामने रखा है. उन्होंने  पत्रकारों के सामने तथ्यों, तस्वीरों की विश्वसनीयता परखने की चुनौतियां तकनीक के इस युग में पहले से कहीं अधिक बढ़ गई हैं। अब वो जमाना नहीं रहा जब हम पत्रकारिता को केवल कलम और स्याही के लिए जानते थे। पत्रकारिता का दायरा भी अब ग्लोबल हो चुका है। भारत के एक छोटे कस्बे की खबरें अब रूस में बैठा भारतवंशी भी पढ़ रहा है। ना केवल पढ़ रहा है बल्कि उस पर अपनी प्रतिक्रया भी दे रहा है। अखबारों और चैनलों की अपनी वेबसाइट हैं, जहां लाखों लोग हर रोज किसी भी समाचार को पढ़ने-जानने के लिए आते हैं। आज डिजीटल मिडिया का समय है, पत्रकारिता के एक नए युग की शुरूआत है। वहीं इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि डिजिटल मीडिया के कारण ही आज पत्रकारिता में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिल रही है। डिजिटल मीडिया की जवाबदेही तय होनी चाहिए, बिना जवाबदेही तय किए हम पत्रकारिता के मूल सिद्धांत से भटक जाएंगे.

नव वर्ष के अवसर पर डिजिटल मीडिया के साथियों के लिए कार्यशाला

नव वर्ष के अवसर पर डिजिटल मीडिया के साथियों के लिए कार्यशाला का अयोजन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS) की झारखंड राज्य इकाई झारखंड जर्नालिस्ट एसोसिएशन(JJA) द्वारा किया जाना है। इस कार्यशाला में “डिजिटल मीडिया के समक्ष चुनौतियां एवं विश्वसनीयता” पर वरिष्ठ पत्रकार साथियों द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यशालय में झारखंड से प्रकाशित समाचार पत्रों के वरिष्ठ संपादक शमिल होंगे,इसी कड़ी में धनबाद से प्रकाशित दैनिक आवाज के संपादक श्री दीपक अम्बष्ठ जी को निमंत्रण दिया जिसे उन्हों ने सहर्ष स्वीकार किया। झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार दैनिक आज़ाद सिपाही के प्रधान संपादक श्री हरिनारायण सिंह जी, प्रभात खबर के पूर्व संपादक श्री ओमप्रकाश अश्क जी, दैनिक भास्कर के पूर्व संपादक वर्तमान में बिरसा का गांडीव के संपादक श्री अमरकांत जी, बिहार ऑब्जर्वर के संपादक श्री गणेश मिश्रा जी से मुलाकात कर उन्हें निमंत्रण दिया गया। इस कार्यशाला में डिजिटल मीडिया से जुड़कर नई पारी की शुरूआत करने वाले इलेक्ट्रोनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम जी, पुण्य प्रसून बाजपेई जी को भी इस कार्यशाला के लिए निमंत्रण दिया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %