प्रवासी भारती सम्मेलन : झारखंड से एक मात्र प्रवासी भारती आफताब हसन हुए शामिल

0 0

प्रवासी भारती सम्मेलन:झारखंड से एक मात्र प्रवासी भारती आफताब हसन हुए शामिल

TW@Desk

इंदौर : विश्व भर से 140 प्रवासी भारतीयों का चयन 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए किया गया है। मंगलवार 10 जनवरी को इंदौर में सभी प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों के साथ रात्रि भोज का अयोजन किया गया है.

इस सम्मेलन में झारखंड से एक मात्र प्रवासी भारती उद्योगपति आफताब हसन भी इसमें शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारती उद्योगपतियों को सम्मानित भी करेंगी। आफताब हसन मूल रूप से जमशेदपुर के निवासी हैं। उनके पिता डॉ एस ए हसन एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर थे। डिमना रोड परडीह के आशियाना अनंत्रा में वे रहते हैं। जमशेदपुर के बेलडी चर्च स्कूल के वे छात्र रहे हैं, इंटर विज्ञान करीम सीटी कॉलेज से करने के उपरांत वे उच्च शिक्षा के लिए जमशेदपुर से बाहर चले गए। पिछले 3 दशक से वे यूनाइटेड अरब अमीरात में अपनी कंपनी चला रहे हैं। शिपिंग के साथ साथ इंश्योरेंस सेक्टर में उनकी कंपनी कार्य कर रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %