विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
TW Desk
देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर सबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के आगमन के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया.
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था, परिचय पत्र, वाहन पास, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था आदि को पूर्ण रूप से ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने सर्किट हाउस मंदिर प्रांगण व आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के सारे कार्याे को बेहतर तरीका से करने हेतु अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सभी एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करे, ताकि महामहिम देवो की नगरी देवघर से एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर यहाँ से जाए.
बैठक में उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चन्द्र जाट, नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर उपसमाहर्त्ता श्री चंद्र भूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी श्री दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन, जिला नजारत उप समाहर्ता श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.
DPRO/DEO/PR/516-19.05.2023