महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की तैयारी कार्यों की समीक्षा बैठक !
N.N. AKHTAR
देवघर : महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के आगमन की तैयारियों को लेकर एडीजी (ADG) श्री संजय आनंद लाटकर, खाद्य आपूर्ति विभाग सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव श्री अमिताभ कौशल व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव श्री मनीष रंजन द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन देवघर परिसदन के सभागार में किया गया.
इसके अलावे बैठक के दौरान महामहिम राष्ट्रपति महोदया के आगमन को लेकर किए गए कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा के अलावा सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था को लेकर संबंधित वरीय अधिकारियों व वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। आगे बैठक के दौरान अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के अलावा यातायात व्यवस्था, मेडिकल टीम, विद्युत, पेयजल, अग्निशमन, साफ-सफाई से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्थ के अलावा की जा रही विभिन्न तैयारियों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इसके अलावे बैठक के दौरान महामहिम राष्ट्रपति महोदया के आगमन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित वरीय अधिकरियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया.
देवघर परिसदन में बैठक के पश्चात एडीजी (ADG) श्री संजय आनंद लाटकर, खाद्य आपूर्ति विभाग सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव श्री अमिताभ कौशल व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव श्री मनीष रंजन, उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र जाट ने महामहिम राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा आवश्यक सभी तैयारियों को लेकर किये जाने वाले कार्यों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित वरीय अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया.
इस दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस उपमहानिरीक्षक संथाल परगना प्रमंडल श्री सुदर्शन मंडल, पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चन्द्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ0 कुमार ताराचन्द, नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता श्री चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी बाबा मंदिर श्री दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन, सिविल सर्जन डॉ0 युगल किशोर चौधरी, प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्री परमेश्वर मुण्डा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री विवेक मेहता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री रणवीर सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री उदय रजक, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
DPRO/PR/521/22.05.2023