MIB ने करीब 40 वेबसाईट और एप्स को किया बैन !
MIB ने करीब 40 वेबसाईट और एप्स को किया बैन !
TW@Desk
एमआइबी यानि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार एडल्ट कंटेंट एवं सोफ्ट पॉर्न दिखाने वाले करीब 40 वेबसाईट और एप्स को पूरी तरह से बैन कर दिया है. इनमें उल्लू, ऑल्ट, गुलाब, बूमेक्स, बिग शॉट्स समेत वाउ एंटरटेनमेंट, अड्टा टीवी, हलचल ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, सोल टॉकिज, हॉटएक्स वीआइपी, फुगी आदि ऐप और वेबसाइट शामिल है. एमआइबी ने इन्टर्मीडीएरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड नियम 2021 के तहत इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने वाले कंपनियों को भी निर्देश जारी करते हुए ऐसे अवैध वीडियो को हटाने और पहुंच को बंद करने की बात कही है.
सूत्रों की मानें तो इस तरह के ओटीटी ऐप्स पर इरॉटिक वेब सीरीज एवं एडल्ट कंटेंट बिना किसी मॉडरेशन के उपलब्ध कराई जा रही थी. जिसको लेकर कई शिकायतें सरकार को मिल रही थी. इसी के तहत एमआइबी ने ठोस कदम उठाते हुए करीब 40 ऐप्स और वेबसाईट पर बैन लगा दिया है.