बामनगामा की मीनाक्षी ने जेपीएससी मुख्य परीक्षा में मारी बाजी !

SDM की पुत्री फाइनेंस सर्विस में बनी सेकंड टॉपर
Report : Sunil Kumar
देवघर : शुक्रवार के अहले सुबह जारी जेपीएससी फाइनल के रिजल्ट में देवघर जिला के बामनगामा निवासी मीनाक्षी को सफलता मिली है. जेपीएससी परीक्षा मे बाजी मारने वाले मीनाक्षी फाइनेंस सर्विस की सेकंड टॉपर है। मीनाक्षी के पिता गौरी शंकर शर्मा लोहरदग्गा के अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) हैं। मीनाक्षी के इस सफलता पर उनके परिवार सहित पूरे गांव व सारठ क्षेत्र में खुशी का माहौल है.