भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का मधुपुर के PM श्री तिलक कला विद्यालय में सीधा प्रसारण

भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का मधुपुर के PM श्री तिलक कला विद्यालय में सीधा प्रसारण
TW@Desk
मधुपुर: शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत मंडपम नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर झारखंड प्रदेश के सभी 24 जिलों के एक-एक पीएम श्री विद्यालय के लोकार्पण किये जाने एवं चयनित विद्यालय के बच्चों के बीच कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को लेकर समुचित व्यवस्था की गई. इसी कड़ी में देवघर जिला का एकमात्र चयनित पीएम श्री आरएमएस तिलक कला विद्यालय मधुपुर प्रांगण में स्कूली बच्चों को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. बच्चों में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, शिक्षक सोहगिनी हांसदा, अशोक कुमार भगत, शमीमा खातून, पंकज यादव, फरहान खान की सराहनीय भूमिका रही.