मधुपुर में ‘एक शाम मोहम्मद रफ़ी के नाम’ कार्यक्रम, बाहर से भी पहुंचेगी गायिका !

31 जुलाई को ‘एक शाम मोहम्मद रफ़ी के नाम…
TW@Desk
मधुपुर : सुरों के बादशाह मोहम्मद रफ़ी को समर्पित संगीतमय कार्यक्रम ‘एक शाम रफ़ी के नाम’ का आयोजन 31 जुलाई को मधुपुर के दत्ता चेरिटेबल परिसर में किया जाएगा। इस भव्य सांगीतिक संध्या का आयोजन स्थानीय मंच पैगाम द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम में न सिर्फ मधुपुर बल्कि अन्य शहरों से भी गायक-गायिकाएं शामिल होंगी. स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकारों की उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी भव्य और संगीतमय हो जाएगा. आयोजकों ने बताया कि रफ़ी साहब के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा और सभी संगीत प्रेमियों से इस ऐतिहासिक संध्या में शामिल होकर सुरों की इस श्रद्धांजलि को सफल बनाने की अपील की गई है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मिनहाज राही, बिनोद प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, अनुप मिश्रा, प्रसाद चटर्जी, राजेश किशोर, शाहीद उर्फ फेकू, राशिद खान, बबलू गौंड़, एनुल होदा, एजाज अहमद, नसीम हुसैन, इमरान, ज्योति रवानी, प्रकाश, शानू, प्रवेज, प्रदीप, गुफरान अली जाफरी, प्रिंस समद, मो फैयाज, संजय सिंह, ताज, राजेश कुमार, आलोक पंडित, इम्तियाज आदि संगीत प्रेमी लगे हुए है.