धनबाद, गिरिडीह और मधुपुर में बाईक चोरी की घटना को अंजाम देने वाला दो आरोपी गिरफ्तार !

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा, करीब एक दर्जन से अधिक बाईक भी किया बरामद !
TW@Desk
मधुपुर : मधुपुर रेल थाना की पुलिस ने रेल थाना मधुपुर में 20 जुलाई 2025 को दर्ज कांड संख्या 33/2025 (धारा 303(2)/317(2) बीएनएस) के तहत रेलवे स्टेशन परिसर से मोटरसाइकिल चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ था। इसी आधार पर दिनांक 29 जुलाई को मधुपुर रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए देखा गया, जिसकी पहचान सुनील ठाकुर (उम्र 28 वर्ष, पिता – सुदामा ठाकुर, निवासी – चरकखुर्द, थाना – मनियाडीह, जिला – धनबाद) के रूप में हुई। रेल थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने बताया कि गहन पूछताछ के दौरान उसने न सिर्फ मधुपुर रेलवे स्टेशन से 20 जुलाई को हुई चोरी की घटना, बल्कि धनबाद रेलवे स्टेशन से 11जुलाई को हुई चोरी तथा धनबाद और गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 13 मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस अधीक्षक, रेल धनबाद के निर्देश पर थाना स्तर से एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया.
छापामारी दल में ये लोग थे शामिल…
उक्त टीम ने मधुपुर रेलवे स्टेशन से चोरी गई हीरो स्प्लेंडर प्लस (काला रंग) – रजिस्ट्रेशन नंबर JH15- A 5623 नंबर गाड़ी को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुरनी पटरिया गांव से रोहित यादव (उम्र 21 वर्ष, पिता – बबलू यादव, निवासी – पुरनी पटरिया, थाना – गिरिडीह मुफ्फसिल, जिला – गिरिडीह) के पास से बरामद किया। इसके अलावा धनबाद रेलवे स्टेशन से चोरी गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। अब तक आरोपी के बयान और छापामारी के आधार पर कुल 14 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की जा चुकी हैं। छापामारी दल में कार्तिक कुमार महतो रेल थाना प्रभारी मधुपुर जीआरपी के सब- इंस्पेक्टर अरविंद प्रसाद सिंह आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर धमेंद्र प्रसाद आरपीएफ पोस्ट मधुपुर आरक्षी दुलाल पांडेय एवं आरक्षी मुकेश दास शामिल थे।रेल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई को क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। आरोपी सुनील ठाकुर का आपराधिक इतिहास पहले से भी रहा है, और अब उसके बयान के आधार पर संबंधित थाना क्षेत्रों को सूचित किया गया है। फिलहाल अनुसंधान एवं छापामारी की कार्रवाई लगातार जारी है.