मधुस्थली विद्यापीठ की मेजबानी में सम्पन्न हुआ सीआईएसई रीजनल तायक्वांडो चैम्पियनशिप 2025
मधुस्थली विद्यापीठ की मेजबानी में सम्पन्न हुआ सीआईएसई रीजनल तायक्वांडो चैम्पियनशिप 2025

TW@Desk
मधुपुर : सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ कैंपस में मधुस्थली विद्यापीठ की मेजबानी में सीआईएसई रीजनल तायक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 का एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मधुस्थली विद्यापीठ के प्राचार्य श्री बितान विश्वास, शिक्षा पदाधिकारी श्री जनार्दन घोष एवं प्रधानाध्यापक श्री राजेश साहनी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में श्री गोपाल कुमार, श्री अमर बाउरी एवं श्री संतोष कुमार तिवारी ने जज की अहम भूमिका निभाई। वहीं रेफरी के रूप में श्रीमती नीतू कुमारी, श्रीमती स्वेता सिंह , श्री प्रवीण जोशी और श्री अजय सोरेन की कार्यकुशलता सराहनीय रही। उक्त चैम्पियनशिप में देवघर, जमशेदपुर, भागलपुर एवं रांची जोन के 140 तायक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें अंदर 14 वर्ष ,अंदर 17 वर्ष एवं अंदर 19 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र- छात्राएँ खेल रहे थे। सभी खिलाड़ियों के जोश एवं खेल प्रदर्शन ने वहाँ उपस्थित दर्शकों के मन को अपनी ओर बरबस आकर्षित करते रहे एवं दर्शकों का भी मनोरंजन होता रहा। कार्यक्रम स्थल पर मधुस्थली विद्यापीठ के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ – साथ चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाऍ एवं कोच उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का मनोबल तालियाँ बजाते हुए बढ़ाते रहे.
