BJP सांसद मनोज तिवारी सुलतानगंज से 105 KM पैदल कांवड़ यात्रा कर देवघर पहुंचे !

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी सपरिवार गोडियारी से देवघर पहुंचे !
TW@Desk
विश्व प्रसिद्ध बाबाधाम देवघर में देश-विदेश हर जगह के लोग बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण के लिए आते है. श्रावण मास में देवतुल्य श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. श्रद्धालुओं द्वारा बिहार के सुलतानगंज से पवित्र जल गंगा लिये कांवड़ यात्रा कर पैदल करीब 105 किलोमीटर जल लेकर बाबा के दरबार जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी सुलतानगंज से पैदल करीब 105 किलोमीटर जल लेकर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक के लिए पहुंचा। इस अवसर पर गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे सपरिवार उनके साथ गोडियारी नदी से देवघर मंदिर तक पहुंचे.