आयशा के लिए किसी मसीहा से कम नहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान !

आयशा के लिए किसी मसीहा से कम नहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान !
TW@Desk
मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़ा नारायणपुर निवासी असलम अंसारी की 15 वर्षीय पुत्री आयशा खातून की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी । आनन – फानन में मजदूर पिता असलम अपनी पुत्री आयशा को लेकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर ले गयें । लेकिन प्राईवेट अस्पताल में ईलाज का खर्च अत्याधिक होने और अमर्थता के कारण असलम अपनी पुत्री वापस लौट आये । इस बीच उन्होंने मधुपुर नगर परिषद की पूर्व वार्ड पार्षद शबाना परवीन से बात किया और बेटी के बीमारी की जानकारी दी । शबाना ने फौरन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० इरफान अंसारी से संपर्क कर वस्तु स्थिति को बतलाया और गरीबों के मसीहा मंत्री डॉ इरफान अंसारी देवघर एम्स में त्वरित ईलाज हेतु भर्ती कराया . शबाना परवीन ने कहा कि तुरंत झारखंड सरकार के लोकप्रिय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से संपर्क साधा और सहायता की बात कही. मंत्री डॉ. अंसारी ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए, बिना किसी देरी के आयशा को देवघर एम्स में भर्ती कराने की व्यवस्था की। आज आयशा का इलाज एम्स देवघर में चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार वह अब खतरे से बाहर है. गांववालों ने मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के इस मानवीय हस्तक्षेप पर हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें ढेरों दुआएं दी हैं। लोगों ने कहा कि आज भी यदि कोई नेता वास्तव में आम गरीब जनता की चिंता करता है, तो वह हैं डॉ. इरफान अंसारी.