उन्नाव सांसद साक्षी महाराज पहुंचे मधुपुर, लायंस क्लब ऑफ मधुपुर ने किया सम्मानित !

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज पहुंचे मधुपुर, लायंस क्लब ऑफ मधुपुर ने किया सम्मानित !
TW@Desk
PMJF लायन डॉ. अरुण गुटगुटिया के आवास पर उन्नाव के सांसद माननीय साक्षी महाराज को लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के सदस्यों द्वारा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि “लायंस क्लब ऑफ मधुपुर सेवा कार्यों में सराहनीय योगदान दे रहा है। ऐसे संगठनों के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और जनकल्याण को नई दिशा देते हैं।”PMJF लायन डॉ. अरुण गुटगुटिया ने कहा कि “माननीय सांसद महोदय का सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में योगदान प्रेरणादायक है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज हमें उन्हें सम्मानित करने का अवसर मिला। क्लब के अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक ने कहा कि “लायंस क्लब सदैव समाज सेवा और मानव कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। माननीय सांसद महोदय का आशीर्वाद हमारे कार्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
इन लोगों ने सांसद साक्षी महाराज का किया स्वागत
इस अवसर पर क्लब के सचिव लायन विजय आनंद लच्छीरामका, कोषाध्यक्ष लायन रामानुज मिश्रा, सर्विस चेयरपर्सन लायन महेश बथवाल, एवं संयुक्त सचिव लायन राजेश तिवारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने सांसद महोदय का स्वागत किया और लायंस क्लब के कार्यों की सराहना की.