आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहुंचे रांची, मंत्री हफीजुल हसन से मिलकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर किया चर्चा !

आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहुंचे रांची, मंत्री हफीजुल हसन से मिलकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर किया चर्चा !
TW@Desk
रांची : आजाद समाज पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे और सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर दिवंगत दिशोम गुरू के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया. इसके बाद वे रांची पहुंचकर कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन से मिले. सांसद चंद्रशेखर आजाद और मंत्री हफीजुल हसन के बीच झारखंड के चैमुखी विकास पर काफी चर्चा किया. साथ ही मधुपुर विधानसभा क्षेत्र समेत झारखंड में हुए विकास कार्यों की भी सराहना किया. मौके पर चंद्रशेखर आज़ाद ने मधुपुर सहित पूरे झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हफ़ीजुल हसन द्वारा किए गए विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की। दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की प्रगति और सामाजिक न्याय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक एवं रचनात्मक चर्चा हुई. हफ़ीजुल हसन ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद जिस साहस और निष्ठा के साथ संसद में देश के आदिवासी, मूलवासी, दलित एवं अल्पसंख्यक समाज की आवाज़ बुलंद करते हैं, वह न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक मजबूत कदम भी है.