कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चलाई जाएगी मेमू स्पेशल ट्रेनें !
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चलाई जाएगी मेमू स्पेशल ट्रेनें !
TW@Desk

देवघर : रेलवे ने आगामी जन्माष्टमी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए देवघर और सुल्तानगंज के बीच एक मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल और 03444/03443 देवघर-गोड्डा-देवघर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल की ट्रेन परिचालन सेवाएँ उनके मौजूदा ठहराव और समय के अनुसार जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है. 03445 देवघर-सुल्तानगंज पैसेंजर स्पेशल 15.08.2025 को 17:00 बजे देवघर से प्रस्थान कर उसी दिन 22:00 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 03446 सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर स्पेशल 16.08.2025 को 05:45 बजे सुल्तानगंज से प्रस्थान कर उसी दिन 09:40 बजे देवघर पहुँचेगी। उक्त मेमू पैसेंजर अपने मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी। 03442 जमालपुर-देवघर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 17.08.2025 से 14.09.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को (05 ट्रिप) और 03441 देवघर-जमालपुर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल दिनांक 17.08.2025 से 14.09.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को (05 ट्रिप) चलायी जाएगी। 03444 देवघर-गोड्डा साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 17.08.2025 से 14.09.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को (05 ट्रिप) और 03443 गोड्डा-देवघर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 17.08.2025 से 14.09.2025 के बीच प्रत्येक रविवार को (05 ट्रिप) चलायी जाएगी। उक्त दोनों पैसेंजर स्पेशल अपने मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.
