विधायक कल्पना सोरेन की ये दो तस्वीरें बहुत कुछ सिखाती है !
विधायक कल्पना सोरेन की ये दो तस्वीरें बहुत कुछ सिखाती है !

TW@Desk
दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरा झारखंड मानो शोक में डूब गया हो. प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन रांची मुख्यालय छोड़ सपरिवार अपने पैतृक गांव नेमरा में दिवंगत शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार के बाद से ही अपनी परंपराओं के अनुसार अनुष्ठान में लगे हुए हैं. इस बीच सीएम साहब की धर्मपत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने अपने सोशल मीडया हैंडल से पारंपरिक विधान और रीति-रिवाज से जुड़े तस्वरों को साझा किया है. फेसबुक पेज में शेयर यह तस्वीर काफी सहासिक, दृढ़ संकल्पित एवं धेर्य जीवन जीने की सीख के साथ-साथ अपनी परंपरा को बरकरार रखने को प्रदर्शित करता है. विधायक कल्पना एक ओर चावल कुटाई करने वाले युक्ति ढेंकी को अपने पैरों से चलाते दिख रहीं है तो दूसरी तस्वीर में कुटाई के बाद चावल को संग्रह करती दिख रही है. इन दोनों तस्वीरों को साझा करने के साथ वे लोगों को अपना मेसेज भी देती है. वे लिखती हैं….हमारे पारंपरिक विधान और रीति-रिवाज का अभिन्न हिस्सा है ढेंकी। और अंतिम शब्द उनकी करूणा को दर्शाता है, जहां वे लिखती है… वीर योद्धा दिशोम गुरू अमर रहें।
