नाबालिग पुत्री का अपहरण का केस थाना में दर्ज नहीं हुआ तो, पीड़ित परिजन पहुंचे कोर्ट !
परिजनों ने लगाया पुलिस पर दुर्भावना का आरोप !

TW@Desk
मधुपुर : गत 9 जून 2025 को मधुपुर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बड़बाद निवासी पुरन मुर्मू ने नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का आरोप ओमप्रकाश सोरेन, सिद्धार्थ सोरेन, राजकुमार सोरेन एवं मोतीलाल सोरेन पर लगाया था। इसको लेकर पुरन मुर्मू ने मारगोमुंडा थाना पहुंचकर अपनी पुत्री की रिहाई की मांग किया. पुरन मुर्मू का कहना है कि उनकी पुत्री की तलाश पुलिस द्वारा नहीं की गई तो वे लोग मजूबरन कोर्ट में परिवाद दाखिल किया. पुरन ने कहा कि कोर्ट में केस दर्ज होने के बाद मधुपुर सिविल जज सिनियर डिविजन 2 द्वारा पुलिस को प्रगति रिपोर्ट के लिए स्मारित किया गया था, इसी के आवेश में 13/08/2025 को मारगोमुंडा थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी पर रात्रि करीब दस बजे उनके घर पर हमला करने एवं दरवाजा तोड़ देने एवं उनके घर के छत पर चढ़कर उनकी पत्नी, पुत्रवधू एवं लड़कों को अपशब्द लहजे में गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. इधर मधुपुर एसडीपीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की बात कही है.
