कैसे मिलेगी मधुपुर को प्रतिबंधित लाॅटरी टिकट से आजादी ?
कैसे मिलेगी मधुपुर को प्रतिबंधित लाॅटरी टिकट से आजादी ?

TW@Desk
मधुपुर में अवैध लाॅटरी टिकट का धंधा बरकरार है, पिछले दिनों नकली लाॅटरी टिकट छापे जाने के मामले का पुलिस द्वारा उद्भेदन किये जाने के बाद भी प्रतिबंधित लाॅटरी टिकट का कारोबार मधुपुर समेत आसपास के इलाकों मे धड़ल्ले से चल रहा है. सूत्रों की माने तो लाॅटरी टिकट के धंधेबाजों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि सिस्टम भी इसके आगे नतमस्तक है। चाय-पान की दुकानों समेत सब्जी दुकानों में भी प्रतिबंधित लाॅटरी की बिक्री हो रही है। स्थानीय लोग अपनी मेहनत की कमाई को लाखों-करोड़ों रूपये के लालच में आकर बर्बाद हो रहें है। खासकर रिक्शा चालक, ठेला चालक, मजदूर तबके के लोगों समेत टिकट खरीदने का आदत रखने वाले लोग इसके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहें हैं। जबकि अवैध और प्रतिबंधित लाॅटरी टिकट को बेचवाने वाला मालामाल हो रहा है। बताया जाता है कि लाॅटरी का धंधा चलाने वाले आकाओं की पहुंच और पैसे के बल पर वर्षों से मधुपुर में यह गौरखधंधा संचालित है. ऐसे में स्थानीय बुद्धिजीवियों, प्रबुद्धजनों का सवाल है कि आखिकार मधुपुर को प्रतिबंधित लाॅटरी टिकट से आजादी कब मिलेगी ?
