फिल्मी अंदाज में हथियारबंद अपराधियों द्वारा मधुपुर के HDFC बैंक में डकैती की घटना !

एक करोड़ 70 लाख नगद और करीब 92 लाख का जेवरात को दिनदहाड़े उड़ाया !
TW@Desk
झारखंड : देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में करीब आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में बैंक में घूस कर करीब दो करोड़ नगद समेत लाखों रूपये मूल्य के जेवरातों की दिनदहाड़े डकैती कर लिये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि डकैतों ने बैंक में प्रवेश करते ही पहले गार्ड को बंधक कब्जे में लिया, फिर सभी बैंक में मौजूद से भी बंदूक के नोक पर कब्जे में लेते हुए सभी का मोबाईल को एक जगह जमा करते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. बैंक कर्मियों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी किया. हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में धाबा बोलकर खूब तांडव मचाया, नगद रूपये और जेवरातों को तीन जम्बो बैग में भरकर आसानी से बैंक का मुख्य द्वार का शटर गिराकर ताला लगाकर बाईक पर सवार होकर भाग निकला.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गई. देवघर एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया. पुलिस ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
संथाल परगना डीआईजी पहुंचे मधुपुर…
डकैती की घटना के बाद संताल परगना डीआईजी भी मधुपुर पहुंचें । उन्होंने बैंक प्रबंधक समेत कर्मियों से घटना की पूरी जानकारी लिया । कैश रूम और लॉकर आदि का निरीक्षण किया । आपको बतादें कि छह अपराधियों में बुर्का पहनकर डकैती कांड को अंजाम देने वाला अपराधी बैंक में तांडव मचा रखा था.