दशकों पूर्व की तरह दिखने लगा है मधुपुर में फिल्म शूटिंग का दौर !
दशकों पूर्व की तरह दिखने लगा है मधुपुर में फिल्म शूटिंग का दौर !
FILXY BOX@TW : मधुपुर में फिल्मों की शूटिंग वाला वो पुराना दौरा फिर से लौट रहा है. कहा जाता है कि साठ और सत्तर के दशक में यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए कोलकाता और मुम्बई की प्रोडक्शन टीम पहुंचती थी. कई फिल्म और गीतों को मधुपुर में फिलमाया गया. यही वजह है कि पिछले वर्षों से मधुपुर में बड़े-बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस पहुंच रहें हैं.

मधुपुर का सेट विल्ला कोठी और बंगाल मोशन पिक्चर लिमिटेड का रेस्ट हाॅम शूटिंग का केंद्र बन गया है. पिछले तीन दिनों से नेशनल हाईवे 114 ए के किनारे सेट हेरिटेज बिल्डिंग में शूटिंग चल रही है. इस्काइ लाईट कोलकाता प्रोडक्शन की टीम बांग्ली सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर कौशिक गांगूली के निर्देशन में फिल्म की शूटिंग की जा रही है. बंगाली फिल्म के जाने माने कलाकर अनिरबन चक्रवर्ती समेत कई कलाकर यहां शूट के लिए पहुंचे हैं.

कौशिक गांगूली द्वारा मधुपुर में बाग्ला फिल्म की शूटिंग की जा रही है. इस फिल्म में अनिरबन चक्रवर्ती की भूमिका एक जेलर की है. सेट हरिटेज बिल्डिंग को फिल्म में जेल सुपरिटेंडेंन्ट का बंगलो के रूप में दिखया गया है. जहां अभिनेता अनिरबन चक्रवर्ती जेलर की भूमिका में अपने एम्बेसेडर कार से उतरे हैं और बंगलो के अंदर चले जाते हैं. इसी फिल्म का एक दृश्य बुजूर्ग दंम्पति का भी दिखाया गया है. कौशिक गांगूली के निर्देशन में कई फिल्म, वेबसीरीज बनाये हैं. जिन्हें आप गूगल भी कर सकते हैं.

अभिनेता अनिरबन चक्रवर्ती बंगाली फिल्म के जाने माने अभिनेता है. बंगाली सिनेमा के मशहूर कलाकारों में से एक अनिरबन चक्रवर्ती का वेबसीरिज एकेन बाबू के किरदार के लिए भी जाना जाता है. अनिरबन चक्रवर्ती कई थ्रिलर फिल्मों में अपनी भूमिका अदा कर चुके हैं.आपको बतादें कि मधुपुर में पिछले साल इसी माह अक्टूबर में सेट स्कूल प्रांगन में ही इस्काइ लाईट प्रोडक्शन की टीम और फिल्म डायरेक्टर शिलादित्य मौलिक पहुंचकर हिंदी फिल्म चरक की शूटिंग किया था. बांग्ला मूवी, टेलीफिल्म और वेबसीरीज की शूटिंग के लिए मधुपुर आज भी फिल्म निर्माताओं के बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है.
