नहीं रहे झारखंडी शेर दिशोम गुरु शिबू सोरेन, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में हुआ निधन !

नहीं रहे झारखंडी शेर दिशोम गुरु शिबू सोरेन, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में हुआ निधन !
TW@Desk
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन दिल्ली के गंगा राम अस्पताल हो गया. गत 24 जून से अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था. करीब 81 साल के उम्र में उनके निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है. प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन के पिता झारखंडी शेर कहे जाने वाले दिवंगत शिबू सोरेन के निधन से राज्य और झामुमो पार्टी को काफी क्षति पहुंची है. झारखंड अलग राज्य गठन की मांग करने , राज्य के आदिवासियों की रक्षा और उनकी स्मिता को बचाने , जल – जंगल की लड़ाई लड़ने समेत महाजनी प्रथा के घोर विरोधी माने जाने वाले दिशोम गुरु शिबू को झारखंड ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों के आदिवासी समुदाय अपना गुरु मानते थे. राज्य के लिए उनका महत्वपूर्ण योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है.