बहनों को मिलेंगे राखी बांधने के लिए 7 घंटे 37 मिनट का पूजन मुहूर्त !

बहनों को मिलेंगे राखी बांधने के लिए 7 घंटे 37 मिनट का पूजन मुहूर्त !
TW@Desk
भाई बहनों के अटूट रिश्तों का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार कल यानी शनिवार को है. बहनें अपने भाईयों के लिए राखी की खरीदारी करते हुए बाजारों में दिखीं. रंग बिरंगे रेशम के धागों से बने राखियों की बिक्री खूब हो रही है. भाई के कलाई में बहनें राखी बांधने को लेकर काफी उत्साह में दिखी. राखी के अलावा पूजा सामग्रियों की दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ देखी गई.
बहनें इन शुभ मुहूर्तों को ध्यान में रखकर भी भाईयों को बांध सकतें हैं राखी
हिंदु पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. 9 अगस्त को बहनें अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधेंगी. राधी बांधने के लिए शुभ मुर्हूत सुबह 5 बजकर 37 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. पूजन मुर्हूत के अनुसार 7 घंटे 37 मिनट की अवधि के दौरान बहनें शुभ योग के अंतराल राखी बांध सकती हैं. हालांकि राधी बांधने के लिए ब्रम्ह मुर्हूत, अभिजात मुर्हूत, सौभाग्य मुर्हूत भी मिलेगा, जो सुबह 4 बजकर 8 मिनट से लेकर 10 अगस्त को तड़के 2 बजकर 15 मिनट में समाप्त हो जायेगा. बात सर्वार्थ सिद्धि योग की करें तो 9 अगस्त की सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. बहनें इन शुभ मुहूर्तों को ध्यान में रखकर भी भाईयों को राखी बांध सकतें हैं.