मधुपुर का पहला आर्किटेक्ट कार्यालय का मंत्री हफीजुल हसन ने किया उद्घाटन
The Wajood
मधुपुर : मधुपुर में अब दिल्ली और मुम्बई जैसे हाईटेक मकान आसानी से बन पायेंगे. लोग पैसे खर्च कर आसानी से अपने सपनों का घर बना सकेंगे. क्योंकि काउंसिल आॅफ आर्किटेक्ट से पंजीकृत एकमात्र जी एहतराम नामक आर्किटेक्ट कार्यालय का उद्घाटन हो चुका है. सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन के हाथों कार्यालय का उद्घाटन लाॅर्ड सिन्हा रोड के पास की गई.
मधुपुर के लिए गौरव की बात : मंत्री हफीजुल हसन
मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मधुपुर के लिए गौरव की बात है कि यहां के स्थानीय नौजवान इसकी पढ़ाई कर दिल्ली से लौटे हैं और यहां के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक घर का डिजाईन बनाई जायेगी. जी एहतराम नामक इस वास्तुकार कार्यालय में लोग अपने-अपने हिसाब से खुबसूरत मकानों का डिजाइन बनवा सकेंगे. मौके पर जी एहतराम ने बताया कि लोगों को दिल्ली, मुम्बई जैसे इलाकों से आर्किटेक्ट बुलाने की जरूरत नहीं होगी. कम खर्च में डिजाईनों को तैयार कर लोगों को दी जायेगी.
दर्जनों लोग थे मौजूद
उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पर्षद उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टारजन, दिनेश्वर किस्कू, भगलू खान, तहरीम आलम, समीर आलम, मो अली, मो मुमताज अहमद, नूर इस्लाम, मो इम्तियाज, मो एहसान, एजाज अहमद, हाजी अल्ताफ हुसैन, मो औरंगजेब, जी एहतेशाम, संदीप पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.