उपायुक्त ने बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का लिया जायजा

0 0

होल्डिंग पॉइंट को लेकर चल रहे कार्यों की वस्तुस्थिति से भी अवगत हुए उपायुक्त..

The Wajood@Desk

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा अहले सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने शीघ्र दर्शनम कूपन को लेकर बनाये जा रहे टी जंक्शन के कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को तय समयानुसार कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मंदिर आसपास के क्षेत्रों को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सभी का सहयोग आपेक्षित : DC

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण व भीड़ व्यवस्था को लेकर बन रहे होल्डिंग पॉइंट के कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही शेष बचे कार्यो के अलावा निविदा की प्रकिया को जल्द शुरू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे बाबा मंदिर प्रांगण के अलावा मंदिर आसपास के क्षेत्रों को थर्मोकोल के बाद अब प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी से अपील करते हुए अभियान को जनभागीदारी के साथ सफल बनाने की बात कही , ताकि सही मायने में बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

मानसिंघी तालाब की समुचित साफ-सफाई का दिया निर्देश 

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई व कचड़ा उठाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही मानसिंघी तालाब की समुचित साफ-सफाई को लेकर उपायुक्त ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।

 

Deoghar/DPRO/P.R. : 422/ 14.04.2022

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %