देवघर एयरपोर्ट से इंडिगाे 320 ने भरी उड़ान !

0 0

देवघर एयरपोर्ट से इंडिगाे 320 ने भरी उड़ान !

The Wajood@Desk

Deoghar : संथाल परगना वासियों के लिए बड़ी ही खुशबरी वाली खबर है. देवघर एयरपोर्ट अब पूरी तरह से उड़ानें भरने के लिए तैयार हो गई हैं.  आज  इंडिगों कंपनी की फ्लाईट इंडिगो 320 अपनी टेस्ट उड़ान में सफल हुई. पहली बार देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोलकता से उड़ान भर इंडिगो 320 देवघर एयरपोर्ट में लैंडिंग किया. करीब दो बार टेकऑफ और लैंडिंग का टेस्टिंग किया गया. सफल उड़ान भरने के बाद ऐसा कयाश लगाया जा रहा है कि श्रावणी मेला से पूर्व देवघर एयरपोर्ट से हवाई जहाजों की उड़ानें संभवतः प्रारंभ कर दिये जायेंगे.


अब संथाल परगना ही नहीं इससे सटे बिहार, बंगाल राज्यों समेत अन्य शहरों के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. बड़े-बड़े शहरों की दूरी अब चंद घंटों में ही तय कर लिये जायेंगे. बताया जा रहा है कि पहले डोमेस्टिक उड़ानें भरी जायेंगी. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई जहाज भी उड़ने भरने लगेंगी. आपको बतादें कि देवघर का रहने वाला गौरव निशांत ने बतौर पायलट देवघर एयरपोर्ट में इंडिगो 320 को लेकर लैंड किया. लैंडिंग की खबर मिलते ही सोषल मीडिया पर लोगों ने काफी हर्ष जताया है. सूत्रों की मानें तो जुलाई प्रथम सप्ताह से मुम्बई, हैदराबाद, कोलकाता, पटना, दिल्ली जैसे शहरों की हवाई टिकट मिलनी शुरू हो जायेंगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %