झारखंड : वज्रपात से एक साथ तीन लोगों की मौत, कई घायल !

1 0

झारखंड : वज्रपात से एक साथ तीन लोगों की मौत, कई घायल !

Report : Nitesh Kumar Rai

झारखंड : देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर हाट के पास व्रजपात यानि ठनका गिरने से एकसाथ तीन लोगों की मौत हो गई है. साथ ही दो अन्य लोगों के जख्मी होने की भी बात कही जा रही है. बताया जाता है कि तेज बारिश के कारण मथुरापुर रेलवे हाॅल्ट से कुछ दुरी पर एक ग्रामीण हाट लगता है, जहां बारिश से बचने के लिए कुछ लोग एक पेड़ के नीचे आ गये थे. इसी बीच अचानक वज्रपात हो गई.  एक साथ तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. यह घटना तकरीबन साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. जिसके चपेट में पांच लोग आयें, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हुए है.

दो अन्य घायल हुए लोग भारतीडीह और मालेडी गांव के बताये जा रहें हैं…

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना देवीपुर थाना को दी गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल ले गई है. बताया जाता है कि मरने वाले लोग ग्राम दैता, कारीकादो और मनीगढ़ी दुबा का रहने वाला था. जबकि दो अन्य घायल हुए लोग भारतीडीह और मालेडी गांव के बताये जा रहें हैं. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड. तेज बारिश में भी घटना स्थल के पास जुटी रही.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %