कार्यक्रम में फिल्म निर्माण और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को किया गया सम्मानित
Report : Amarnath Prasad, Mumbai
मुम्बई : सन 2014 में सुभाष साहू, यश पटनायक के सहयोग से स्थापित वॉलीवुड ओड़िया एसोशिएशन के सदस्यों द्वारा प्री न्यू ईयर सेलिब्रेशन 24 दिसम्बर को मुम्बई में मनाया गया।इस संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से यह मनाया जाता रहा है। संस्था के फाउंडर सह पेट्रोन अविनाश नंदा एवं फाउंडर सह सेक्रेटरी संजय महाकुंड के प्रयास से यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती रही है. इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में सूर्य नारायण गौड़ा जी और मुख्य अतिथि हरीश भांडीरगे (नगरसेवक बीएमसी) थे। उपाध्यक्ष उत्तर मध्य जिला भाजपा मुंबई और विशिष्ट अतिथि साजिद खान संगीत निर्देशक (साजिद-वाजिद फेम) थे.
बीओए के नए अध्यक्ष श्री दिलीप साहू और उपाध्यक्ष चंद्रशेखर रथ चुने गए
इस कार्यक्रम में ओड़िया फिल्म से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें फिल्म सम्पादन के लिए बंटी सरोज मोहंती, सुरेंद्र नाथ महापात्र(समाज सेवक), सूर्य नारायण गौड़ा (समाज सेवक), लोपिता मिश्रा (प्लेबैक सिंगर),सुदीप जेना(संगीत निर्देशक),जयंत साहू (कार्यकारी निर्माता) ,निर्मल मिश्रा ( वरिष्ठ पत्रकार),सौमेंद्र पाढ़ी, (फ़िल्म निर्देशक) राजेश मोहंती (फ़िल्म निर्माता) ,अशोक मंडल,(कला निर्देशक), निहार रंजन सामल,(ध्वनि डिजाइनर),अर्ज्य पटनायक,(निर्माता), काजल जेना, (फ़िल्म निर्देशक) स्मारक नायक (अभिनेता),फल्गु सतपथी (छायाचित्र निर्देशक) ,पंडित कैलाश पात्रा,(अंतर्राष्ट्रीय वायलिन वादक) संभावना मोहंती (अभिनेत्री),सुचरिता दास मेकअप स्टाइलिस्टयश, पटनायक निर्माता को समानित किया गया.
1000 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टीवी विज्ञापनों का निर्देशन किया
विदित हो कि जनवरी 2014 में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विज्ञापन फिल्म निर्माता डॉ. अविनाश नंदा के कठिन प्रयासों से बीओए अस्तित्व में आया था।जिन्होंने सभी शीर्ष बॉलीवुड हस्तियों और एक सामाजिक कार्यकर्ता को इस से जोड़ा। उल्लेखनीय है कि डॉ अविनाश नंदा 1000 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टीवी विज्ञापनों का निर्देशन किया है। इस कार्यक्रम के आयोजन में आयोजक श्री संजय कुमार महाकुद की महत्वपूर्ण भूमिका रही.