धनबाद : ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में गिरी और कार बिजली के खंभे से जा टकराई !

0 0

धनबाद : ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में गिरी और कार बिजली के खंभे से जा टकराई !

TW@DESK

धनबाद : साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य सड़क के पिथुरिया मोड़ के करीब एक ट्रक और सफेद रंग की स्वीफ्ट कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई. बताया जाता है कि धनबाद से सफेद रंग की स्वीफ्ट कार मैरनवाटांड़ की ओर जा रही थी. इसी बीच कोयला लदा एक ट्रक पिथुरिया मोड़ पार करते हुए धनबाद की ओर आ ही रहा था कि अचानक ट्रक के अगले हिस्से में लगे एक टायर ब्लास्ट कर गया और ट्रक असंतुलित होकर सामने से आ रही स्वीफ् को अपने चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोदार थी कि कार पलटते हुए सड़क किनारे विद्युत के खंभे से जा टकराई. वहीं कोयला लदा ट्रक भी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा.


आसपास के लोगों की मदद से कार में सवार एकमात्र चालक और ट्रक चालक समेत खलासी को बाहर निकाला जा सका. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत नहीं हुई. कार चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई. जबकि ट्रक चालक और खलासी मौका देखकर फरार हो गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी. पुलिस प्रषासन की टीम घटना स्थल पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. वहीं दुर्गा सोरेन सेना के कार्यकर्ता मो0 अनवर अंसारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लिया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %