कोचिंग एसोसिएशन ऑफ मधुपुर ने डॉo उतम पीयूष को दी बधाई !

0 0

तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान मिलने के उपलक्ष्य में दी गई बधाई 

TW@Desk

मधुपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार और समाजसेवी उत्तम पीयूष को दिल्ली में ‘तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान 2022’ मिलने के उपलक्ष्य में कोचिंग एसोसिएशन ऑफ मधुपुर ‘कैम’ के सदस्य संस्थानों के शिक्षकों द्वारा उनके आवास पर रविवार को अंग वस्त्र व गुलदस्ता भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दिया गया.

अंग मदद फाउंडेशन द्वारा 17 मार्च को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड से साहित्य के लिये आयोजित समारोह में उपसभापति राज्यसभा, श्री हरिवंश के हाथों श्री पीयूष को सम्मानित किया गया. अंग मदद फाउंडेशन द्वारा देश भर के समाजसेवियों, पत्रकारों, स्वास्थ्य, कला और साहित्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले गणमान्य सदस्यों को सम्मानित किया गया था.

जहां हो वही टिके रहो, दृश्य से अदृश्य न हो जाओ : उत्तम पीयूष 

मौके पर डॉ० उत्तम पीयूष ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा आप सभी के सहयोग के बिना संभव नही था. ये सम्मान मेरा नही मधुपुर की माटी का सम्मान है. उपस्थित शिक्षकों से कहा कि आप सभी के ऊपर आने वाले भविष्य का बागडोर है. उन्होंने कहा कि जहां हो वही टिके रहो, दृश्य से अदृश्य न हो जाओ. यही संकल्प के साथ आप सभी अपने कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहो.

शिक्षकों ने कहा मधुपुर के लिए गौरव की बात

मौके पर शिक्षक सतीश शर्मा ने कहा कि यह सम्मान मधुपुर शहर के लिए गौरव का पल है. सुभाष यादव ने कहा कि ये पुरस्कार मिलना मधुपुर के सहित्य जगत के लिए एक अनमोल क्षण है, जो मधुपुर के साहित्य प्रेमियों में ऊर्जा का संचार करेगा. शिक्षक मौकिम अंसारी ने कहा कि ये मधुपुर के युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरणा व नई पीढ़ी को एक दिशा प्रदान करेगा. बाकी अन्य सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं देते हुए काफी खुशी की अनुभूति की. इस अवसर पर संगठन के सदस्य दिनेश राय, सफदर इमाम, भूमन्यु सौरभ, प्रेम पाठक, अरविंद मिश्रा, सूरज गुप्ता, पुरुषोत्तम मिश्रा, दशरथ राणा, मन्नू टारगेट, रवि यादव, उत्तम वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %