नई तकनीक के जरिये बच्चों में रोबोटिक ज्ञान और आयेगी कार्य कुशलता : केजरीवाल

0 0

मधुस्थली विद्यापीठ के बच्चों के बीच रोबोटिक कक्षा का शुभारंभ

N.N. AKHTAR, TW

मधुपुर : आधुनिकता के इस दौर में बच्चों की एजुकेशन भी हाईटेक होते जा रही हैं. वहीं भारत की नई शिक्षा नीति को फाॅलो करते हुए स्कूलों को तकनीकी शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी हो गया है.

इसी के मद्देनजर मधुपुर के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ के बच्चों के बीच रोबोटिक कक्षा का शुभारंभ किया गया है. विद्यापीठ के चेयरमैन किशन कुमार केजरीवाल के निर्देशन में रोबोटिक कक्षा का संचालन सभी कक्षाओं में प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा कराया जा रहा है.

बच्चों में रोबोटिक शिक्षण की जानकारी प्राप्त होने से भविष्य…

अत्याधुनिक एवं नई टेक्नाॅलोजी वाली कक्षाओं के प्रारंभ होने से बच्चों में पढ़ाई के प्रति बढ़ती अभिरूचि और नई-नई तकनीकों को लेकर जिज्ञासा भी प्रबल हुई है. विद्यापीठ के चेयरमैन किशन कुमार केजरीवाल ने बताया कि इस नई तकनीक के जरिये बच्चों में रोबोटिक ज्ञान और कार्य कुशलता आयेगी. प्रारंभिक स्तर से ही बच्चों में रोबोटिक शिक्षण की जानकारी प्राप्त होने से भविष्य में यहां के बच्चे देश-विदेश में जाकर बेहतर ढंग से खुद को साबित कर पायेंगे.


आपको बतादें कि मधुपुर में यह पहला स्कूल है, जहां रोबोटिक शिक्षा बच्चों को दी जा रही है. रोबोटिक कक्षा संचालन की निगरानी विद्यापीठ के प्राचार्य बितान विश्वास एवं सीनीयर कोर्डिनेटर राजेश साहनी द्वारा की जा रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
100 %
Surprise
Surprise
0 %