धमनी नैयाडीह गांव में हुआ यह दर्दनाक हादसा !
TW@Desk
मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के धमनी पंचायत अंतर्गत नैयाडीह गांव में एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया, जब तेज आंधी और बारिश से बचने के लिए एक व्यक्ति आम के पेड़ के पास रूका और पेड़ की डाली व्यक्ति के सिर पर आ गिरा. जिस कारण मौके पर ही करीब 50 वर्षीय अनवर हुसैन नामक व्यक्ति की मौत हो गई.
अपनी बेटी को बुलाने आम पेड़ के पास गया था अनवर…
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ बच्चे तेज हवा और बारिश में आम चुनने के लिए पेड़ के पास थे, अनवर हुसैन की छोटी बेटी भी बच्चों के साथ आम के पेड़ के पास आम चुनने गया था. जुमा का नमाज पढ़कर अनवर अपने घर में खाना खाने के बाद आराम कर रहा था. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी बेटी आंधी तुफान में आम के पेड़ के पास गई है. अनवर हुसैन अपनी बेटी को बुलाने आम पेड़ के पास पहुंचा और बेटी समेत सभी बच्चों को डांट डपटकर घर जाने को कहा, बच्चे घर चले गयें. इतने में बारिश तेज हो गई और हवा तेजी से चलने लगा. बारिश से बचने के लिए अनवर हुसैन अपने दो भीतिजे के साथ उसी आम के पेड़ के नीचे ठहर गया. इतने में तेज हवा चलने के कारण आम की डाली के टूटने की आवाज सुनकर अनवर जैसे ही आगे बढ़ना चाहा, आम की डाली अनवर के सिर पर आ गिरा और अनवर डाली से जमीन में दब गया, डाली से दबकर अनवर का सिर चपटा हो गया. मौके पर ही अनवर हुसैन की मौत हो गई.
अतिवृष्टि के कारण अनवर की जान गई, घटना की खबर सुन सैकड़ों लोग पहुंचे…
इधर घटना की खबर सुनते ही मंत्री हफीजुल हसन समेत उनके दो भाई सब्बीर हसन और एकरामुल हसन संत्वाना देने मृतक के परिजन के घर पहुंचे और ढांढस बांधा. मौके पर बीजेपी नेता गंगा नारायण सिंह भी मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बांधा. बुढ़ेई थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव में हुई घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि सहीम खान सीओ और बीडीओ को इसकी सूचना दी. मौके पर बीडीओ राजीव कुमार मृतक के परिजन से मिले और हर संभव सरकारी मदद देने की बात कही. इधर नैयाडीह गांव में मातम पसर गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों का कहना था कि अतिवृष्टि के कारण अनवर की जान गई है. सरकार के तरफ से उचित मुआवजा मृतक के परिजन को मिलना चाहिए.