धनबाद से बांका जा रहे बोलेरो वाहन पलटी, बाल-बाल बचे लोग !

1 0

एक दुधमुहा बच्चा भी बोलेरो में था सवार…

TW@Desk

गदर्निया मोड़ के पास बोलेरो वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त !

मधुपुर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बुढैई थाना अंतर्गत गदर्निया मोड़ के पास एक चार पहिया बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार राज्य के बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी उमाशंकर अपने परिवार के साथ धनबाद से अपने घर बांका की ओर बोलेरो में सवार होकर लौट रहा था. इसी बीच गदर्निया तिखी मोड़ के पास बतौर चालक उमाशंकर का संतुलन वाहन से खो बैठा, जिसके वजह से बोलेरो मुख्य सड़क से पलटी खाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

एक दुधमुहा बच्चा भी बोलेरो में था सवार …

बोलेरो में उमाशंकर की पत्नी और बच्चे सवार थे. खास बात यह है कि उक्त दंपति का एक दुधमुहा बच्चा भी बोलेरो में सवार था. लेकिन इस दुर्घटना में किसी की हताहत नहीं हुई और न ही कोईभी जख्मी नहीं हुआ. सभी लोग बाल-बाल बच गयें. घटना की खबर मिलते ही बुढैई थाना के पुलिस पदाधिकारी भागीरथ यादव घटना स्थल पर सदलबल पहुंचे और सभी लोेगों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद किया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %