झारखंड : एक घर पर गिरा पेड़, माँ और बेटा हुआ घायल !

0 0

झारखंड : एक घर पर गिरा पेड़, माँ और बेटा हुआ घायल !

By N.N. AKHTAR, TW

मधुपुर : पीपल के पेड़ का डाल टूटकर एक घर के उपर गिर गया. जिस कारण घर में रह रहे पांच लोगों में एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि इस दुर्घटना में महिला का पैर फैक्चर हुआ है जबकि एक बच्चा के सर पर चोंटें आई हैं.

मिट्टी और खपड़ैल का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त

जबकि घर और दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के भेड़वा पंचायत अतंर्गत पोखरिया गांव की है. जहां कारू तुरी नामक व्यक्ति के घर सुबह करीब साढ़े आठ बजे  के सामने स्थितअचानक घर पीपल पेड़ का डाल टूटकर उनके घर के उपर आ गिरा. जिससे मिट्टी और खपड़ैल का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.वहीं घर में रह रहे करीब पांच लोग बाल-बाल बच गये. घटना में रानी देवी नामक महिला का पैर फैक्चर हुआ है. जबकि रानी देवी का पुत्र के सर पर चोटें आई है.

स्थानीय प्रशासन से सरकारी मदद  लगाई गुहार

पेड़ का डाल काफी बड़ा था, जैसे ही पेड़ कारू तुरी के घर के उपर गिरा, ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह क्षतिग्रस्त घर के अंदर में घुसकर लोगों ने घायलों को बाहर निकाला. आपको बतादें कि कारू तुरी काफी गरीब परिवार से हैं, एकमात्र कमाने का साधान घर में ही चलाये जा रहे एक छोटे से किराना दुकान था, जो अब क्षतिग्रस्त हो गया है. कारू तुरी ने स्थानीय प्रशासन से सरकारी मदद की गुहार लगाई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %