मधुस्थली में ‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस’ और ‘आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर कार्यशाला’ संपन्न
TW@Desk
मधुपुर : जी -20 कार्यक्रमों के तहत मधुस्थली में ‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस’ और ‘आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर कार्यशाला’ का समापन किया गया. मधुस्थली ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन श्री किशन कुमार केजरीवाल और संस्था के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रो. (डॉ) पार्थ सारथी चक्रबोर्ती के अनुज्ञा पर और आई. क्यू. ए. सी. समन्वयक श्री सौरव कुमार मंडल के कुशल निर्देशन में जी -20 कार्यक्रमों के तहत ‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस’ और द्वितीय सत्र के समन्वयक श्रीमती सिंधुलता पांडेय और श्रीमती प्रिया कुमारी के कुशल निर्देशन में ‘आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर कार्यशाला’ का सफल आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान में अध्यनरत बी.एड तथा डी. एल. एड. की छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में योगा सम्बन्धी प्रमुख जानकारियाँ…
मधुस्थली के शिक्षक श्री शुभब्रत घोष तथा श्री सोमराज दास ने कार्यक्रम के प्रथम सत्र में योगा सम्बन्धी प्रमुख जानकारियाँ देते हुआ उपस्थित सभी को योगाभ्यास कराया तथा कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में श्री दीपक मेशी तथा उनके सदस्यों के कुशल निर्देशन में उपस्थित सभी को विपरीत परिस्थिति में आत्मरक्षा हेतु एक प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में मधुस्थली परिवार से सभी व्याख्याता तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारीगणों ने अपनी उपस्थितिः दर्ज कराई.