शिवांगी पांडेय के हिन्दी अलबम “यूं ही” का गीत हुआ रिकॉर्ड !
Report : Amarnath Prasad, Mumbai
निर्मात्री शिवांगी पांडेय ने एक रोमांटिक म्यूजिक अलबम शुरू किया है “यूं ही”। गीतकार और संगीतकार रोहन एवं हर्षित हैं। इनके संगीत निर्देशन में यह गाना पार्श्व गायक अमित मिश्रा के स्वर में पिछले दिनों ए.एम. यू. रिकार्डिंग स्टूडियो, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में रिकॉर्ड किया गया.
गीत का मुखड़ा है : खुद से करूं बातें तेरी यूं ही …
द स्टार्स इंडिया के बैनर तले बन रहे शिवांगी पांडेय के इस अलबम के डायरेक्टर मनोज सिंह हैं। लाइन प्रोड्यूसर व प्रोडक्शन डिजाइनर अनिमेष मेहता और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क़ादिर अली हैं। द स्टार्स इंडिया के बैनर तले इसके पूर्व दो और म्यूजिक अलबम का निर्माण हो चुका है। एक का शीर्षक – फरियाद है जिसका गाना ऑगस्टस हेनरी के म्यूजिक डायेक्शन में जावेद अली ने गाया है। दूसरे अलबम तड़प के गीत के गायक चंदन सरकार हैं। इन गानों को जल्द ही आउटडोर में खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया जायेगा.