मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा
TW@Desk
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा। इस अवसर पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक राजेश कच्छप, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा : अभी तो शुरुआत है। आपकी सरकार ने अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से बीडीओ, कृषि पदाधिकारियों, आयुष चिकित्सकों, नर्सों, सहायक अभियंताओं, पशु चिकित्सकों, शिक्षकों समेत 8 हजार से अधिक युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया है।कई वेकैंसी निकाली गयी हैं तथा और कई वैकेंसी जेपीएससी और जेएसएससी के माध्यम से निकाला जाना शेष है। निजी क्षेत्र में भी हजारों की संख्या में नियुक्ति हुई है.
परिणाम से कहीं ज्यादा आपके लिए कार्य करने की इच्छा…
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आप एक कदम बढ़ाइए, सौ कदम सरकार आपके साथ आगे बढ़ने को तैयार है, बस ईमानदार प्रयास हो। आप हमें परिणाम दें। परिणाम से कहीं ज्यादा आपके लिए कार्य करने की इच्छा सरकार रखती है। हमारा उद्देश्य है इस राज्य को पिछड़ेपन के कलंक से मिटाना। इसे लेकर, मिलकर, आप हम सभी को संकल्प लेना है.