राजकीय श्रावणी मेला में कई सूचना केंद्रों का होगा अधिष्ठापन : DPRO

0 0

राजकीय श्रावणी मेला में कई सूचना केंद्रों का होगा अधिष्ठापन : DPRO

TW@Desk

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला,2023 के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग की ओर से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कई सूचना केंद्रों का अधिष्ठापन किया जाता है, ताकि यहां आगन्तुक कांवरियों के बीच जलार्पण संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाओं को प्रेषित किया जा सके एवं आवश्यक जानकारियों के साथ खोये-पाये कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके। इस हेतु सूचना भवन के सभागार में आज तीन सदस्यीय चयन समिति द्वारा उद्घोषक पद हेतु प्रतिभागियों का अन्तर्विक्षा लिया गया, जिसमें प्रतिभागियों के भाॅईस क्वालिटी, प्रस्तुति एवं सौम्य परिधान के आधार पर अंक प्रदान किये गये.

लगभग 32 सूचना केन्द्र अधिष्ठापित किये जायेंगे…

इसके अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  रवि कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि श्रावणी मेला, 2023 में लगभग 32 सूचना केन्द्र अधिष्ठापित किये जायेंगे, जिनमें क्रमशः तीन पालियों में उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। ये उद्घोषक तीन पालियों में 24×7 सूचना सम्प्रेषण के अलावा भोलेंटियर के रूप में कार्य करेंगे एवं जनसम्पर्कीय कार्यों में मदद करेंगे। वहीं इन प्रतिभागियों में से श्रावणी मेला में उद्घोषक पद पर कार्य करने हेतु सूचना केन्द्रों की संख्या के अनुरूप मेधा सूची में अवरोही क्रम में सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा। इसके अलावे आज अन्तर्विक्षा में भाग लेने वाले 200 से अधिक चयनित प्रतिभागियों की सूची शीघ्र हीं सूचना भवन के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी.

DPRO/DEO/PR/642/28.06.2023

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %