सावन महीने में अफताब अंसारी की क्यों हो रही है चर्चा ?
सावन महीने में बाबा भोलेनाथ के दरबार कावंरियों का पहुंचना और शिवलिंग में जलार्पण करना, हिंदु धर्मावलंबियों के लिए काफी पवित्र माना जाता है. बिहार के सुल्तानगंज से पवित्र गंगा जल लेकर कांवरियों का जत्था पैदल ही बाबा के दरबार पहुंचते हैं. जहां विधि विधानपूर्वक भक्तगण जर्लापण कर भगवान षिव से अपनी मनोकामना मांगते हैं. इसके लिए षिव भक्तों को सुल्तानगंज पहुंचना जरूरी होता है.
TW@Desk
देवघर : ठीक ऐसे ही टाटा जमशेदपुर से कांवरियों का एक जत्था सुल्तानगंज के लिए शंकर पार्वती नामक एक बस पर सवार होकर निकला था, करीब 30 से 35 की संख्या में कावंरियों समेत अन्य यात्रियों को लेकर बस अपने गणतव्य की ओर चल रही थी, अचानक गुरूवार की बीती रात करीब डेढ़ बजे बस मधुपुर के जगदीशपुर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस सड़क किनारे एक विद्युत ट्रांसफार्मर से जा टकराई, इस जोरदार टक्कर में बस क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गया, हालांकि किसी की हताहत नहीं हुई.
कांवरियों के बीच अफरा-तफरी मच गई…
लेकिन बाबा के दरबार में पहुंचने की इच्छा रखने वाले कांवरियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सभी यात्रियों के होश उड़ गयें. रात के अंधरे में किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना बुढैई थाना प्रभारी हीरालाल तुबिद को दिया. वे फौरन सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे, और स्थितियों का जायजा लिया.
अफताब अंसारी के मोबाईल पर घंटी बजी, आफताब ने फोन उठाया
पुलिस रात से ही कावंरियों समेत अन्य यात्रियों को सुल्तानगंज तक पहुंचाने की कोशिश में जुट गई. सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गणतव्य तक कैसे पहुंचाया जा सके, इसको लेकर पुलिस ने जगदीशपुर कुम्हरगड़िया गांव के रहने वाले मो आफताब अंसारी नामक एक ड्राईवर को फोन किया. रात के करीब 2 बजकर 31 मिनट में अफताब अंसारी के मोबाईल पर घंटी बजी, आफताब ने फोन उठाया, पुलिस ने सारा माजरा आफताब अंसारी को सुनाया और कांवरियों को मदद पहुंचाने की बता कही.
सभी यात्री सुल्तानगंज जाने वाली बस पकड़ कर हो गयें रवाना
बगैर कोई झिझक के आफताब ने बोल बंम कांवरियों की मदद के लिए आगे आया, और जगदीशपुर-धनबाद लाईन में चलने वाली रंजीत बस के मालिक से संपर्क साधकर बस की भी जुगाड़ कर ली. आफताब ने बस में सभी कांवरियों और अन्य यात्रियों को बिठाकर देवघर तक पहुंचाया. जहां से सभी यात्री सुल्तानगंज जाने वाली बस पकड़ कर रवाना हो गयें. इधर मो आफताब अंसारी के इस सराहनीय के बाद उनकी प्रसंशा खूब हो रही है. बोल बंम कावंरियों ने जहां ड्राईवर अफताब अंसारी को शुक्रिया अदा किया, वहीं जगदीशपुर समेत अन्य इलाकों में आफताब की चर्चायें खूब हो रही है.