बाबा मंदिर परिसर में बेहोश पड़े नेपाल और साहेबगंज के श्रद्धालु को NDRF व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचायी राहत !

0 0

बाबा मंदिर परिसर में बेहोश पड़े नेपाल और साहेबगंज के श्रद्धालु को NDRF व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचायी राहत !

THE WAJOOD DESK

देवघर, झारखंड : राजकीय श्रावणी मेला 2023 के मद्देनजर श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंच रहे हैं और सुरक्षित एवं सुगम रूप से जलार्पण कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला को लेकर सुविधाओं व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावे आज बाबा मंदिर परिसर में वीरपुर, नेपाल से आई श्रद्धालु खुशी कुमारी (उम्र 16 वर्ष) मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के दौरान अचेत हो गई, जिसके पश्चात एनडीआरएफ की टीम द्वारा त्वरित गति से श्रद्धालु को सहायता प्रदान करते हुए मेडिकल टीम के सहयोग से चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई.

मेडिकल टीम द्वारा आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की गई

इसके अलावे मंदिर प्रांगण में साहेबगंज जिले के बड़हरा से आई श्रद्धालु रितु देवी कमजोरी के वजह से चक्कर खाकर बेहोश हो गई, जिसके बाद एनडीआरएफ टीम की त्वरित मदद से श्रद्धालु को मेडिकल टीम द्वारा त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराया गया। इसके अलावे मंदिर के आसपास के क्षेत्र में एक ऐसे व्यक्ति को एनडीआरएफ की टीम द्वारा देखा गया जो बोलने में असक्षम थे, एनडीआरएफ टीम के बचाव कर्मियों ने उनकी मदद की और फिर मेडिकल टीम द्वारा आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की गई.

PR/DPRO/DEO/780/23.07.2023

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %