झारखंड : देवघर एयरपोर्ट के समीप से कुंडा थाना की पुलिस ने तीन कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से इंडियन फ्लैपशेल प्रजाति वाले 39 कछुआ भी बरामद की गई.
ARUN KUMAR NIRJHAR, EDITOR
पुलिस की मानें तो पकड़े गये तस्कर इन कछुओं को प्लास्टिक के ड्राम में भरकर साईकिल से ले जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने इन तस्करों को पकड़ा है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस तरह के कछुओं की तस्करी भारत के अलग-अलग कोने में होती आई है. तस्करों का एक बड़ा गिरोह मोटी कमाई के चक्कर में इन कछुओं को पष्चिम बंगाल के रास्ते नेपाल, चीन, बांग्लादेष तक सप्लाई करने का काम करते हैं. इंडियन फ्लैपशेल कछुऐ को मीठे पानी वाला कछुआ भी कहा जाता है.
कछुओं से नेपाल और चीन में बनाई जाती है शक्तिवर्धक दवाईयां
बताया जाता है कि इस तरह के प्रजाति वाले कछुओं से नेपाल और चीन में शक्तिवर्धक दवाईयां बनाई जाती है, यह भी मना जाता है कि इन देशों के कुछ इलाकों में जादू टोने के लिए इन कछुओं का इस्तेमाल किया जाता है. देवघर एयरपोर्ट के करीब से पकड़े गये इन तस्करों का कहना है कि कछुओं को खेत से पकड़र कर लाया गया है. लेकिन सवाल यह उठता है कि इन कुछओं को कहां खपाया जाना था, …इनके पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है… हालांकि देवघर पुलिस इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है.