साहेब जहां भी जायेंगे परचम ही लहरायेंगे….!!
Ezaz Ahmad
देवघर: भटकती वृद्ध महिला बिलक रही थी, कोर्ट परिसर में…उस बेसहारा वृद्ध महिला को कुछ भी पता नहीं था… कहां जाना है ? कहां रहना है ? भूखे पेट को अनाज कहां से मिलेगी ? आखिर कौन होगा मसीहा, जो देगा सहारा ? शायद इन सवालों के बीच वो वृद्ध महिला बिलक रही होंगी…
….और फिर एक मसीहा को भटकती बिलकती वृद्ध महिला की खबर मिलती है… फौरन ही वो मसीहा उस बुजुर्ग महिला के पास पहुंचतें हैं और उस बेहसहारा के लिए सहरा बन जाते हैं… भला हमें ऐसे डीसी साहब कहां मिलेंगे... मंजूनाथ भजंत्री की तरह.
गरीबों, असहायों और जरूरतों के लिए डीसी मंजूनाथ भजंत्री आंखों का तारा...
सेवाभाव…कर्तव्यनिष्ठा और अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के देवघर जिले में किये गये कई ऐसे कार्य हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. देवघर को उनके तबादले की खबर ने देवघर जिला को झकझोर दिया है. वो भी उस वक्त जब पूरे आस्था और बेहतर प्रबंधन के साथ श्रावणी मेला 2023 का आयोजन उनके नेतृत्व में किया जा रहा हो…लोगों को यह रास नहीं आ रही है.
बहरहाल जो भी हो… गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों के लिए डीसी मंजूनाथ भजंत्री आंखों का तारा हैं…थें और हमेशा के लिए बने रहेंगे. इसीलिए तो ऐसे असहायों के दिलों से दुआ निकल रही है… साहेब जहां भी जायेंगे अपना परचम लहराते रहेंगे.