“ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत अवैध टिकट बुकिंग मामले में दो धराया !

0 0

मधुपुर और बराकर से एक- एक व्यक्ति को लिया गया हिरासत में ..!!

अवैध टिकट बुकिंग पर अंकुश लगाने और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने “ऑपरेशन उपलब्ध” शुरू किया है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य अनाधिकृत टिकटिंग नेटवर्क को खत्म करना और यह सुनिश्चित करना है कि वास्तविक यात्रियों को रेलवे आरक्षण टिकट के लिए उचित पहुंच मिले। धोखाधड़ी की गतिविधियों पर नकेल कसने से, ऑपरेशन उपलब्ध टिकट बुकिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ाएगा, जिससे देश भर के लाखों यात्रियों को लाभ होगा. इस अभियान के तहत आसनसोल रेल मंडल की टीम ने मधुपुर और बराकर से एक- एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

TW@Desk 

मधुपुर : आरपीएफ ने रेलवे का ई टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में एक कैफे संचालक को हिरासत में लिया।आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक मो इमरान अंसारी शहर के पनाहकोला मोहल्ला निवासी है। वह नगर पालिका रोड स्थित नगर परिषद के स्टॉल में प्रज्ञा केन्द्र का बोर्ड लगाकर कैफै चलाता है । उसके पास कई नई व पुरानी रेलवे ई टिकट मिला है। कुल टिकटों की अनुमानित राशि का आकलन की जा रही है । आरपीएफ ने बताया कि आरोपित संचालक खुद का आइडी से ई टिकट बनाकर बेचता था। वरीय अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ ने टीम गठित किया गया। ग्राहक बनकर दुकान में छापेमारी की। उसे हिरासत में लेकर टिकट के साथ मधुपुर आरपीएफ पोस्ट लाया गया । उसके पास से एक लैपटाप प्रिंटर समेत कई उपकरण बरामद किया गया है। आरोपित के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत आरपीएफ थाना में मामला दर्ज करने की प्रकिया की जा रही है। छापेमारी टीम में रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर हरेन्द्र कुमार सिंह, एसआइ धर्मेंद्र प्रसाद, श्याम सुंदर समेत रेलवे के विसलेस अधिकारी व जवान शामिल थे.

बराकर में भी रेलवे के अधिकारियों ने चलाया अभियान !

रानी बांग्ला अस्पताल, बराकर के पास मदरसा रोड पर स्थित “कोसेक नेटवर्क” नामक एक ट्रैवल एजेंसी पर रेलवे सुरक्षा बल/आसनसोल द्वारा छापा मारा गया। उक्त ट्रैवल एजेंसी अनाधिकृत टिकट बुकिंग में संलिप्त पाई गई. पुलिस ने बराकर के रानी बांग्ला अस्पताल के पास मदरसा रोड निवासी 33 वर्षीय शेख इलियास को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला (सं. 373/2024) दर्ज किया गया। इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने 33,293.40 रुपये मूल्य के 18 पुराने रेलवे आरक्षण ई-टिकट, एक ब्लैक लैपटॉप और एक वीवो मोबाइल फोन जब्त किया। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति को आसनसोल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा। यह ऑपरेशन सभी यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय रेलवे प्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %