देवघर बाबा मंदिर में अहले सुबह से लगातार सुगम व सुरक्षित जलार्पण…

0 0

राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के नौवें दिन बोलबम और हर-हर महादेव के नारों से गुंजा बाबा मंदिर प्रांगण 

TW@Desk

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के नौवें दिन आज बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों के अलावा रुटलाइन में श्रद्धालुओं का जनसैलाब दिखाई दे रहा हैं। आज सुबह 04:15 मिनट से जलार्पण शुरू होते हीं पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारों से गुंजयमान हो गया। बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए देवतुल्य श्रद्धालु रात्रि पहर से हीं कतारबद्ध होने लगे थे जो कि धीरे-धीरे बीएड कॉलेज परिसर में बने होल्डिंग पॉइंट तक पहुँच गई। वही श्रद्धालुओं की कतार अभी शिवराम झा चौक से जलार्पण के लिए कतारबद्ध हैं। साथ ही जिला प्रशासन की तत्त्परता एवं समुचित व्यवस्था होने के वजह से सभी श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा रहा है.

 

इसके अलावे देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, आवासन आदि की व्यवस्था के अलावा सूचना-सह-सहायता केन्द्रों द्वारा भूले-भटके कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %