पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी का हुआ निधन, सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे मधुपुर

0 0

सीएम हेमंत सोरेन समेत कैबिनेट के कई मंत्री भी पहुंचे !

TW@Desk

मधुपुर : गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की पत्नी और झारखंड प्रदेश के कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी की माता मुस्तरी खातुन का निधन बीते रात हार्ट अटैक से हो गई. बताया जाता है कि अचानक रात में उन्हें हार्ट अटैक आया था, आनन-फानन में उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं थी. दूसरे अस्पताल में लेकर गये, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद पूर्व सांसद के घर सीएम हेमंत सोरेन सपत्निक पहुंचे, सीएम ने कैबिनेट मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी समेत अन्य परिजनों को सांत्वना दिया, ढांढ़स बांधा। मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, हफीजुल हसन, बन्ना गुप्ता, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी माजूद थे. वहीं सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, कांग्रेसी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेसी नेता फैयाज कैशर समेत कई राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शबाना खातुन को गले लगाकर दी सांत्वना !


CM हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पूर्व सांसद की पुत्री शबाना खातुन को गले लगाकर सांत्वना दी, ढांढ़स बांधा । आपको बतादें कि फुरकान अंसारी की पत्नी मुस्तरी खातुन रिटायर्ड शिक्षिका थी. अपने घर की मुखिया के तौर पर हमेशा लोगों के बीच जानी जाती थी. इधर इनके निधन से पूरे घर में सन्नाटा पसर गया है.

टाईगर जयराम महतो भी पहुंचे मधुपुर

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जयराम महतो भी मधुपुर पहुंचकर मंत्री इरफान अंसारी को ढांढ़स बांधा। जयराम महतो जनाने की नमाज में शामिल हुए और मिट्टी भी दिया. जेबीकेएसएस पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %